scorecardresearch
 

जयललिता के निधन के बाद 77 लोगों ने दी जान: AIADMK

अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (AIADMK) ने दावा किया है कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता की मौत की खबर सुनने के बाद सदमे से 77 लोगों की मौत हो गई. इससे पहले जब उनको आय से अधिक संपत्ति के मामले में सजा होने पर जेल जाना पड़ा था, तब भी कथित तौर पर कई लोगों ने जान दे दी थी.

Advertisement
X
जे जयललिता के समर्थक सदमे में
जे जयललिता के समर्थक सदमे में

Advertisement

अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (AIADMK) ने दावा किया है कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता की मौत की खबर सुनने के बाद सदमे से 77 लोगों की मौत हो गई. इससे पहले जब उनको आय से अधिक संपत्ति के मामले में सजा होने पर जेल जाना पड़ा था, तब भी कथित तौर पर कई लोगों ने जान दे दी थी.

अंग्रेजी अखबार 'द इकोनॉमिक टाइम्स' के अनुसार एआईएडीएमके की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि अम्मा की बीमारी और मौत की खबर सुनने के बारे में जानने के बाद दुख और सदमे से 77 लोगों की मौत हो गई है. बता दें कि तमिलनाडु में जयललिता को उनके समर्थक भगवान की तरह पूजते हैं.

केन्द्रीय खुफिया एजेंसी ने अभी तक 30 लोगों के मरने और चार लोगों द्वारा आत्महत्या का प्रयास करने की बात कही है. AIADMK ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में मरने वाले 77 लोगों की सूची भी जारी की है.

Advertisement

जयललिता की पांच दिसंबर को मृत्यु के बाद कथित रूप से आत्मदाह का प्रयास करने वाले पार्टी पदाधिकारी तथा अपनी उंगलियां काट लेने वाले व्यक्ति को भी पार्टी ने 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है.

जयललिता को दिल का दौरा पड़ने के बाद फिर से अपोलो अस्पताल के सीसीयू में हार्ट असिस्ट डिवाइस पर रखा गया. जयललिता पिछले 74 दिनों से अपोलो अस्पताल में भर्ती थीं. जयललिता के स्वास्थ्य को लेकर अपोलो अस्पताल ने लंदन के डॉक्टर रिचर्ड से संपर्क किया था और दिल्ली के एम्स से डॉक्टरों की एक टीम भी इलाज के लिए चेन्नई के अपोलो अस्पताल पहुंची थी. लेकिन अम्मा को बचाया नहीं जा सका.

Advertisement
Advertisement