तीन दिन चली स्पेक्ट्रम नीलामी में सरकार को करीब 77,000 करोड़ रुपये की बोलियां मिली हैं. दूरसंचार विभाग ने कहा, सभी बैंडों में बोलियां लगाई गई हैं.
फिलहाल करीब 77,000 करोड़ रुपये कीमत की बोली लगाई गई है.अब भी स्पेक्ट्रम बचे हैं, जिनकी बिक्री अभी नहीं हुई है. बोली शनिवार को फिर से शुरू होंगी. विभाग ने बताया कि शुक्रवार को 2100 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज और 800 मेगाहर्ट्ज बैंड में स्पेक्ट्रम की नीलमी फिर से शुरू की गई थी और छह दौर की बोली पूरी हो गई है.
विभाग के अनुसार अभी तक तीन दिन में 17 दौर की बोली लगाई जा चुकी है. नीलामी शनिवार को भी जारी रहेगी. सरकार को नीलामी से 82000 करोड़ रुपये अर्जित करने की उम्मीद है लेकिन अगर बोली लगाने की प्रक्रिया इसी तरह चलती रही तो अंतिम राशि और बढ़ सकती है.
- इनपुट भाषा