scorecardresearch
 

मोरक्कोः विमान हादसे में 78 की मौत

मोरक्को का एक सैन्य परिवहन विमान एक पहाड़ी से टकरा गया जिससे 78 लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये.

Advertisement
X

मोरक्को का एक सैन्य परिवहन विमान एक पहाड़ी से टकरा गया जिससे 78 लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये.

Advertisement

सेना के एक बयान में कहा गया है कि हरक्यूलिज सी-130 विमान गुएलमिम के 10 किलोमीटर पूर्वोत्तर में एक पहाड़ी से टकरा गया.

बयान के अनुसार, ‘78 लोग मारे गये हैं जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं.’ बयान में बताया गया कि विमान अगादीर से पश्चिमी सहारा के लायोउन जा रहा था जिसमें चालक दल के छह सदस्य, 60 सैनिक और 12 नागरिक सवार थे.

बयान में दुर्घटना का कारण खराब मौसम बताया गया है.

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं m.aajtak.in पर.

Advertisement
Advertisement