मोरक्को का एक सैन्य परिवहन विमान एक पहाड़ी से टकरा गया जिससे 78 लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये.
सेना के एक बयान में कहा गया है कि हरक्यूलिज सी-130 विमान गुएलमिम के 10 किलोमीटर पूर्वोत्तर में एक पहाड़ी से टकरा गया.
बयान के अनुसार, ‘78 लोग मारे गये हैं जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं.’ बयान में बताया गया कि विमान अगादीर से पश्चिमी सहारा के लायोउन जा रहा था जिसमें चालक दल के छह सदस्य, 60 सैनिक और 12 नागरिक सवार थे.
बयान में दुर्घटना का कारण खराब मौसम बताया गया है.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं m.aajtak.in पर.