सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. सातवें केंद्रीय वेतन आयोग ने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट वित्त मंत्रालय को सौंप दी है. सरकार जनवरी 2016 से सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक कर्मचारियों का वेतन 16 प्रतिशत तक बढ़ाने की सिफारिश की गई है.
Justice A K Mathur submitted the 7 Pay Commission report to the FM @arunjaitley today in New Delhi
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) November 19, 2015
सरकार हर 10 साल में कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी करती है और साथ ही कुछ संसोधनों के साथ इसे राज्य कर्मचारियों के लिए भी लागू किया जाता है. अभी तक केंद्र सरकार के ऊंचे पदों पर भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारियों का कब्जा है.
In percentage terms the overall increase in pay & allowances and pension will be 23.55 %.
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) November 19, 2015
पेंशन में 24 फीसदी बढ़ोतरी की सिफारिशThe total financial impact in the FY 2016-17 is likely to be Rs 1,02,100 crore , over the expenditure as per the business as usual scenario
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) November 19, 2015
फरवरी 2014 में हुआ था गठनFind the full report of 7 Pay Commision in
https://t.co/dyOzFuYbFG
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) November 19, 2015
48 लाख कर्मचारियों को होगा फायदा