पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी शहर क्वेटा में शुक्रवार को हुए एक आत्मघाती बम विस्फोट में एक टीवी पत्रकार सहित कम से कम आठ लोग मारे गए हैं जबकि 35 अन्य घायल हुए हैं.
आत्मघाती हमलावर ने क्वेटा के सिविल अस्पताल के बाहर खुद को विस्फोट में उड़ाया जहां अल्पसंख्यक शिया समुदाय के एक सदस्य की हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए बड़ी तादाद में लोग इकट्ठा हुए थे. गौरतलब है कि शिया समुदाय के सदस्य अरशद जैदी की एक बैंक के बाहर गोली मार दी गयी थी. गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन वहां उन्होंने दम तोड़ दिया.
अरशद एक जानेमाने नेता के बेटे थे. करीब 10 बजकर 15 मिनट पर हुए आत्मघाती बम विस्फोट के वक्त बड़ी तादाद में प्रदर्शनकारी, पुलिसकर्मी, संवाददाता और टीवी कैमरामैन अस्पताल के बाहर जमा हुए थे.