scorecardresearch
 

असम के गोआलपाड़ा और धुबरी जिलों में आठ बम विस्फोट

संदिग्ध उल्फा उग्रवादियों ने रात को 90 मिनट के भीतर असम के गोआलपाड़ा और धुबरी जिलों में आठ आईईडी विस्फोट कर इन इलाकों को दहला दिया. हालांकि तत्काल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Advertisement
X

संदिग्ध उल्फा उग्रवादियों ने रात को 90 मिनट के भीतर असम के गोआलपाड़ा और धुबरी जिलों में आठ आईईडी विस्फोट कर इन इलाकों को दहला दिया. हालांकि तत्काल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. ये विस्फोट एआईडीयूएफ विधायक तथा भीड़भाड़ वाले बाजारों को निशाना बनाकर किए गए थे.

Advertisement

पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि उल्फा ने कुछ अन्य आतंकवादी समूहों के साथ गणतंत्र दिवस समारोहों के बहिष्कार का आह्वान किया था.

पहला विस्फोट गोआलपाड़ा जिले के जालेश्वर में आल इंडिया डेमोकेट्रिक यूनाइटेड फ्रंट के विधायक मोइनुद्दीन अहमद के रिहायशी परिसर को निशाना बनाकर किया गया.

लोगों ने एक संदिग्ध उग्रवादी को पकड़ लिया और उसकी पिटाई की, जिसके बाद बताया जाता है कि उसकी मौत हो गई. इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.

सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल की गई तीन मोटरसाइकिलों को इलाके से जब्त कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि एक बम विधायक के घर में लगाया गया था और पुलिस का एक बम निरोधक दस्ता वहां पहुंच गया है. एक दूसरा आईईडी विस्फोट जालेश्वर हाई स्कूल में हुआ.

Advertisement

गोआलपाड़ा जिले के मोरियाकिची बाजार, गौरनगर, पोराहिता और जामदार बाजार इलाकों में भी विस्फोट हुए. धुबरी जिले में अरिकेता, सिराजकुटी तथा मितारतेरी इलाकों में विस्फोट हुए.

Advertisement
Advertisement