असम के गोलपाड़ा जिले में आज पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा पर उतारू भीड़ को तितर बितर करने के लिए की गयी पुलिस गोलीबारी में एक महिला सहित कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई.
प्रधान सचिव (गृह) जी डी त्रिपाठी ने पीटीआई को बताया कि सुबह मतदान शुरू होने पर बड़ी संख्या में लोगों ने जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों पर हमला कर दिया. हिंसा पर उतारू भीड़ को काबू पाने के लिए पुलिस ने गोलियां चलाई.
पुलिस ने बताया कि लोहे की छड़ों, कुल्हाड़ियों, लाठियों आदि से लैस करीब 400 पुरूषों और महिलाओं की भीड़ ने धूपधोरा थाने के तहत कहीबारी में एक स्कूल पर हमला कर दिया. पुलिस ने उन्हें तितरबितर करने का प्रयास करते हुए गोलियां चलाई जिससे दो पुरूषों और एक महिला की मौके पर मौत हो गई.
इसी प्रकार की अन्य घटनाएं पालसर के अलावा कचुअला और सिलोपाथर में भी हुई. पालसर में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि कचुअला और सिलोपाथर में एक एक व्यक्ति की मौत हो गई.