scorecardresearch
 

नई दिल्ली-नाहरलागुन के बीच अरुणाचल एक्सप्रेस आठ मार्च से

रेलवे ने नई दिल्ली से नाहरलागुन के बीच अरुणाचल एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया है. इसमें एक फर्स्ट एसी, चार सेकंड एसी और तेरह थर्ड एसी के पैसेंजर सफर कर सकेंगे.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

पूर्वोत्तर भारत के लिए भारतीय रेलवे ने एक और ट्रेन की शुरुआत की है. यह ट्रेन अरुणाचल एक्सप्रेस(02412/02411) है, जो नाहरलागुन और आनंद विहार टर्मिनल के बीच हर सप्ताह चलेगी. अरुणाचल प्रदेश को राजधानी दिल्ली से सीधा जोड़ने की मुहिम में यह दूसरी ट्रेन है.

रेलवे ने नई दिल्ली से नाहरलागुन के बीच अरुणाचल एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया है. इसमें एक फर्स्ट एसी, चार सेकंड एसी और तेरह थर्ड एसी के पैसेंजर सफर कर सकेंगे.यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में कानपुर सेन्ट्रल, लखनऊ, गोरखपुर, सीवान, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, कटिहार, न्युजलपाईगुड़ी, न्यू कूचबिहार, न्युबंगोईगाँव, रंगिया, रंगापाड़ा नॉर्थ तथा हरमूती स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

नई दिल्ली से नाहरलागुन के बीच अरुणाचल एक्सप्रेस (02412) आठ मार्च से 21 जून तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी. यह ट्रेन अपराह्न 3:50 बजे रवाना होकर तीसरे दिन शनिवार सुबह 5:55 बजे नाहरलागुन पहुंचेगी. वापसी में नाहरलागुन से अरुणाचल एक्सप्रेस (02411) 10 मार्च से 23 जून तक प्रत्येक शनिवार चलेगी. नाहरलागुन से रात 9:35 बजे रवाना होकर यह ट्रेन यात्रा के तीसरे दिन पूर्वाह्न 11:30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.

Advertisement
Advertisement