कानपुर से यूपी पुलिस की एसटीएफ टीम ने 8 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि पकड़े गए लोग काफी पढ़े-लिखे हैं और एक ने तो जेएनयू से पीएचडी की है. इससे पहले भी कुछ रोज पहले तीन और लोगों को माओवादी होने के आरोप में पकड़ा गया था.
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए लोग प्रतिबंधित संगठन सीपीआई माओवादी के सदस्य हैं. यूपी एसटीएफ की टीम ने कानपुर के नौबस्ता और किदवई नगर इलाके से इन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 8 लाख 16 हजार रुपए नकदी के साथ-साथ भारी तादाद में माओवादी साहित्य, सीडी और एक पेन ड्राइव बरामद किया है.
पुलिस का दावा है कि ये लोग नक्सली वारदातों को अंजाम देते रहे हैं. नक्सली होने के आरोप में पकड़े गए ये लोग बेहद पढ़े-लिखे बताए जा रहे हैं. यूपी पुलिस ने पिछले तीन-चार दिनों में 11 लोगों को नक्सली होने के आरोप में गिरफ्तार किया है जिनमें दो महिलाएं भी हैं. पुलिस को यकीन है कि इनसे पूछताछ के बाद और भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.