आंध्र प्रदेश की सीमा से सटे ओडिशा के कोरापुट जिले में बुधवार शाम हुए बारूदी सुरंग विस्फोट में शहीद हुए पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है. वहीं इस हमले में घायल हुए 5 जवानों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ओडिशा में माओवाद प्रभावित कोरापुट जिले के सुंकी घाट पर मुंगरभूमि के पास यह धमाका हुआ है और पुलिस को शक है कि माओवादियों ने ही यह हमला अंजाम दिया है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इसे कायराना हमला करार दिया.
दक्षिण पश्चिम रेंज के डीआईजी एस. स्यानी स्यानी ने बताया कि करीब 13 पुलिसकर्मी एक ट्रक में कटक जा रहे थे और रास्ते में उनका वाहन बारूदी सुरंग की चपेट में आ गया.
8 persons dead, 5 under treatment. Case will be registered, we strongly suspect it is maoist: Odisha DGP KB Singh on Koraput landmine blast pic.twitter.com/cG94RY6fX5
— ANI (@ANI_news) February 2, 2017
वहीं ओडिशा के डीजीपी केबी सिंह ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि इस लैंडमाइन विस्फोट में 8 जवानों की मौत हो गई, जबकि विस्फोट में घायल हुए 5 जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा, 'हमने केस दर्ज कर लिया है और पूरा शक है कि इसमें माओवादियों का हाथ है.'