scorecardresearch
 

ओडिशा: लैंडमाइन विस्फोट में पुलिस के 8 जवान शहीद, माओवादियों पर शक

आंध्र प्रदेश की सीमा से सटे ओडिशा के कोरापुट जिले में बुधवार शाम हुए बारूदी सुरंग विस्फोट में शहीद हुए पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है. वहीं इस हमले में घायल हुए 5 जवानों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Advertisement
X
कोरापुट जिला माओवाद प्रभावित माना जाता है
कोरापुट जिला माओवाद प्रभावित माना जाता है

Advertisement

आंध्र प्रदेश की सीमा से सटे ओडिशा के कोरापुट जिले में बुधवार शाम हुए बारूदी सुरंग विस्फोट में शहीद हुए पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है. वहीं इस हमले में घायल हुए 5 जवानों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ओडिशा में माओवाद प्रभावित कोरापुट जिले के सुंकी घाट पर मुंगरभूमि के पास यह धमाका हुआ है और पुलिस को शक है कि माओवादियों ने ही यह हमला अंजाम दिया है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इसे कायराना हमला करार दिया.

दक्षिण पश्चिम रेंज के डीआईजी एस. स्यानी स्यानी ने बताया कि करीब 13 पुलिसकर्मी एक ट्रक में कटक जा रहे थे और रास्ते में उनका वाहन बारूदी सुरंग की चपेट में आ गया.

वहीं ओडिशा के डीजीपी केबी सिंह ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि इस लैंडमाइन विस्फोट में 8 जवानों की मौत हो गई, जबकि विस्फोट में घायल हुए 5 जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा, 'हमने केस दर्ज कर लिया है और पूरा शक है कि इसमें माओवादियों का हाथ है.'

Advertisement
Advertisement