यूरोप में शीतलहर और जबरदस्त ठंड के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर कम से कम 80 हो गयी है वहीं रेल तथा हवाई सेवाएं बाधित होने से हजारों यात्री विभिन्न स्थानों पर फंस गए हैं.
अधिकारियों के अनुसार लंदन पेरिस ट्रेनों के रद्द कर दिए जाने के कारण हजारों लोग फंस गए हैं. इसके अलावा नयी दुर्घटनाओं और बिजली कटौती ने समस्या को और गंभीर बना दिया है.
दुर्घटनाओं के कारण कइयों के घायल होने की भी खबर है. पोलैंड के अधिकारियों ने बताया कि कड़ाके की ठंड से पिछले तीन दिनों में 42 लोगों की मौत हो गई है. यहां पारा शून्य से 20 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया है. उधर यूक्रेन में 27 लोगों की मौत हो जाने की खबर है.
यूरोप में कुछ स्थानों पर 20 इंच तक बर्फ गिरने की खबर है जबकि दर्जनों उड़ानें रद्द कर दी गयी हैं.