पाकिस्तान में पैगम्बर मोहम्मद के कार्टून संबंधी विवाद को लेकर लगभग 800 यूआरएल प्रतिबंधित कर दिये गये हैं. इसके पहले इसी सिलसिले में फेसबुक और यूट्यूब पर प्रतिबंध लगाया गया था.
लाहौर उच्च न्यायालय के निर्देश पर पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) ने शुरूआत में सिर्फ फेसबुक को ही प्रतिबंधित किया था. वेबसाइट पर पैगम्बर मोहम्मद के ‘ईशनिंदात्मक’ कार्टून डाले गए थे. इसके बाद यूट्यूब और अन्य लिंक भी प्रतिबंधित कर दिए गए.
इंटरनेट उपभोक्ताओं का कहना है कि इस प्रतिबंध से ट्विटर और विकीपीडिया पर भी असर पड़ा. यूआरएल वर्ल्ड वाइड वेब पर किसी भी संसाधन की तलाश का वैश्विक पता है.
इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स एसोसिएशन ऑफ पाकिस्तान के प्रवक्ता वहाज-उस-सिराज ने प्रेस ट्रस्ट से कहा ‘‘अब तक दो वेबसाइटें और लगभग 800 यूआरएल प्रतिबंधित किए जा चुके हैं, ताकि पैगम्बर मोहम्मद के कार्टून कोई न देख सके.’’
सिराज ने कहा कि चूंकि अब फेसबुक से वह पेज हट चुका है, इसलिए पीटीए को संभवत: ‘‘दोबारा लाहौर उच्च न्यायालय जाना पड़ेगा, जिससे अदालत प्रतिबंध हटा दे.’’ दूसरी ओर पीटीए के प्रवक्ता ने कहा कि प्राधिकरण सिर्फ सरकार के कहने के बाद ही प्रतिबंध हटा सकता है.