scorecardresearch
 

IRCTC में नहीं थम रहे भ्रष्टाचार के मामले

रेलवे की टिकट प्रणाली और खानपान को दुरुस्त करने के लिए काम कर रही इंडियन रेल्वेज कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) में भ्रष्टाचार की शिकायतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही.

Advertisement
X

रेलवे की टिकट प्रणाली और खानपान को दुरुस्त करने के लिए काम कर रही इंडियन रेल्वेज कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) में भ्रष्टाचार की शिकायतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही.

Advertisement

हालांकि रेल मंत्रालय की ओर से लगातार यह दावा किया जाता रहा है कि भ्रष्टाचार को रोकने के लिए चेकिंग और सिस्टम को बेहतर किया जा रहा है, लेकिन सरकारी आंकड़े ही बता रहे हैं कि देश में भ्रष्टाचार विरोधी माहौल होने और खुद पूर्व रेल मंत्री पवन कुमार बंसल के घूसकांड में फंसने के बावजूद आईआरसीटीसी के खिलाफ इस तरह की शिकायतें बढ़ रही हैं.

सिर्फ इसी साल 22 अगस्त तक 15 औपचारिक शिकायतें रेलवे को आईआरसीटीसी के खिलाफ मिल चुकी हैं. जबकि 2012 पूरे साल में 15 शिकायतें दर्ज हुई थी. साल 2010 में आईआरसीटीसी के खिलाफ 32 शिकायतें दर्ज हुई थी.

रेल मंत्रालय ने इन शिकायतों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की, लेकिन कोई बड़ी या ठोस कार्रवाई नहीं करने की वजह से भ्रष्टाचार की शिकायतें लगातार बढ़ती दिख रही है.

Advertisement
Advertisement