मध्य अमेरिका में साल के पहले उष्णकटिबंधीय तूफान के चलते बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में मरने वालों की संख्या 83 तक पहुंच गई है.
अधिकारी सड़कों से मलबे को हटाने और पीड़ित लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं.
आपातकालीन राहत कार्य प्रवक्ता डेविड डे लियोन के अनुसार दक्षिणी मेक्सिको से लेकर निकारागुआ तक हुई मूसलाधार बारिश से नदियां उफान पर हैं. ग्वाटेमाला में बारिश की वजह से हुई भूस्खलन की घटनाओं में 73 लोग मारे गए.
एल सल्वाडोर में राष्ट्रपति मौरिसियो फुनेस ने चेतावनी दी कि खतरा अभी टला नहीं है.
उन्होंने कहा कि तूफान की तीव्रता में हालांकि कमी आ रही है लेकिन देशभर में स्थिति संकटपूर्ण बनी हुई है.