एक सर्वेक्षण में दावा किया गया है कि 83 फीसदी भारतीय चीन को एक बहुत बड़े सुरक्षा खतरे के रूप में देखते हैं, उसके बावजूद 63 फीसदी भारतीय उसके साथ संबंध मजबूत करने के पक्ष में हैं.
ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन द्वारा सोमवार को जारी एक सर्वेक्षण के अनुसार चीन के पास परमाणु हथियार, तीसरे देशों में संसाधनों के लिए प्रतिस्पर्धा, हिंद महासागर क्षेत्र में अन्य देशों के साथ संबंध मजबूत करने के उसके प्रयास और चीन भारत सीमा विवाद ऐसे बड़े कारण हैं, जिसकी वजह से भारतीयों में उसके प्रति खतरे संबंधी अंदेशा है.
लॉवी इंस्टीट्यूट और आस्ट्रेलिया इंडिया इंस्टीट्यूट ने मिलकर ‘भारत सर्वेक्षण 2013: भविष्य का सामना’ नामक यह सर्वेक्षण किया. सर्वेक्षण के अनुसार 94 फीसदी भारतीय पाकिस्तान को उसके परमाणु आयुधों तथा कश्मीर को लेकर संप्रभुता के उसके दावे के चलते उसे बहुत बड़ा खतरा मानते हैं.
इस अध्ययन के मुताबिक 83 प्रतिशत भारतीय अमेरिका को बेहद पसंद करते हैं. भारतीयों ने सिंगापुर, जापान और आस्ट्रेलिया जैसे देशों के प्रति भी अनुराग प्रकट किया. सर्वेक्षण में 1233 लोगों की राय ली गई.