scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल चुनाव के दूसरे चरण में 83 फीसदी से ज्यादा मतदान

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत तीन जिलों के 50 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान संपन्‍न हो चुका है.मतदान में 83 फीसदी से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा.

Advertisement
X
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव

Advertisement

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत तीन जिलों के 50 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान संपन्‍न हो चुका है. मतदान में 83 फीसदी से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा.

उप चुनाव आयुक्त विनोद जुत्शी ने मतदान की समाप्ति के बाद संवाददाताओं को बताया, ‘पश्चिम बंगाल के तीन जिलों मुर्शिदाबाद, नदिया और बीरभूम की 50 विधानसभा सीटों पर 83 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान बहुत ही शांतिपूर्ण रहा और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना का समाचार नहीं है.’ उन्होंने बताया कि मतदान का प्रतिशत और बढ सकता है क्योंकि मतदान की समय सीमा समाप्त हो जाने के बाद भी अनेक मतदान केन्द्रों पर लोग वोट डालने के लिए लाइनों में लगे थे.

गौरतलब है कि वर्ष 2006 में हुए विधानसभा चुनाव में इन निर्वाचन क्षेत्रों में 85 फीसदी मतदान हुआ था जबकि 2009 के लोकसभा चुनाव में इन क्षेत्रों में 84.86 प्रतिशत वोट पड़े थे.

Advertisement

मुर्शीदाबाद के 22, नादिया के 17 और बीरभूम के 11 निर्वाचन क्षेत्रों के 93 लाख से अधिक मतदाताओं के लिए कुल 11,531 मतदान केन्द्र बनाये गये थे. शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिये सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये जहां पुलिस के साथ ही केंद्रीय सुरक्षा बलों के 4,800 कर्मियों की तैनाती की गयी थी.

स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए 54 हजार से ज्यादा मतदान कर्मियों की तैनाती के साथ ही चुनाव आयोग ने 28 सामान्य पर्यवेक्षक और आठ व्यय पर्यवेक्षक के अलावा पुलिस पर्यवेक्षक के रूप में भारतीय पुलिस सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी को मुर्शिदाबाद जिले में तैनात किया था. पश्चिम बंगाल में छह चरणों में हो रहे विधानसभा चुनाव के पहले चरण में उत्तरी बंगाल के छह जिलों की 54 विधानसभा सीटों के लिए 18 अप्रैल को वोट डाले गये थे जिसमें 83.75 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. उस चरण में भी मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा था.

दूसरे चरण के इस मतदान से 293 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों में कैद हो गया जिनमें कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं केंद्रीय मंत्री प्रणव मुखर्जी के पुत्र अभिजीत मुखर्जी भी शामिल हैं जो कांग्रेस के टिकट पर नलहाटी से चुनाव लड़ रहे हैं.

Advertisement

इस चरण के चुनाव के अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति नूर आलम चौधरी शामिल हैं जो मुरराई से तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर मैदान में हैं. उधर चापरा में रूकबानुर रहमान और राज्य के पंचायती राज मंत्री तथा माकपा नेता अनीसुर रहमान के बीच मुकाबला है. इस चरण में कुल 27 महिला उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रही हैं.

294 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए इस बार 18 अप्रैल से 10 मई के बीच छह चरणों में चुनाव कराये जा रहे हैं. अगले चरण के चुनाव के लिए 27 अप्रैल को मतदान होगा. सभी सीटों के लिए मतगणना 13 मई को होगी.

इन तीन जिलों की 50 सीटों में से माकपा ने 31, तृणमूल कांग्रेस ने 29, बसपा ने 27 और कांग्रेस ने 21 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. इसके अलावा भाजपा सभी 50 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. उपचुनाव आयुक्त ने बताया कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए कुल 32 लोगों को ऐहतियाती हिरासत में लिया गया. उन्होंने बताया कि 16 मतदान केन्द्रों पर लोगों ने विभिन्न कारणों से मतदान का बहिष्कार किया.

उपचुनाव आयुक्त ने बताया कि चुनाव में धनबल के इस्तेमाल पर रोक लगाने के इरादे से आयोग द्वारा शुरू की कई कार्रवाई के तहत पश्चिम बंगाल में अब तक कुल सात करोड़ पांच लाख रुपये की नकदी जब्त की गई है. इसमें छह करोड़ दो लाख रुपये की नकदी आयकर महानिदेशालय द्वारा जब्त की गई है.

Advertisement

पश्चिम बंगाल में छह चरण में चुनाव हो रहे हैं. आखिरी चरण 10 मई को होगा.

Advertisement
Advertisement