केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने बुधवार को पूर्व कांग्रेसी सांसद सज्जन कुमार के खिलाफ 1984 के सिख विरोधी दंगों से संबंधित दो अलग अलग मामलों में दिल्ली की एक अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया. एजेंसी ने मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कावेरी बावेजा की अदालत में अपनी जांच रिपोर्ट पेश की.
जिन दो मामलों में सज्जन कुमार तथा अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया गया है वे सुल्तानपुरी और दिल्ली कैंट पुलिस थानों में दर्ज थे. ये मामले तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद भड़के दंगों में क्रमश: दोनों इलाकों में सात और पांच लोगों के मारे जाने के संबंध में दर्ज किए गए थे.
जांच एजेंसी ने मंगोलपुरी पुलिस थाने में दर्ज एक अन्य मामले में मामला बंद करने संबंधी रिपोर्ट भी पेश की. इस मामले में एक व्यक्ति मारा गया था.