scorecardresearch
 

इबोला प्रभावित देशों से 85 भारतीय मुंबई पहुंचे, सभी स्वस्थ घोषित

पश्चिमी अफ्रीकी देशों में ईबोला को लेकर मचे हाहाकार के बीच लाइबेरिया और नाइजीरिया से 85 भारतीय मुंबई पहुंच गए हैं. जांच के बाद हवाई अड्डा संगठन ने सभी यात्रि‍यों को स्वस्थ घोषित किया है. मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (एमआईएएल) ने एक बयान में बताया कि ये यात्री तीन समूहों में आए हैं और मंगलवार को अभी कुछ और लोग आएंगे.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

पश्चिमी अफ्रीकी देशों में ईबोला को लेकर मचे हाहाकार के बीच लाइबेरिया और नाइजीरिया से 85 भारतीय मुंबई पहुंच गए हैं. जांच के बाद हवाई अड्डा संगठन ने सभी यात्रि‍यों को स्वस्थ घोषित किया है. मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (एमआईएएल) ने एक बयान में बताया कि ये यात्री तीन समूहों में आए हैं और मंगलवार को अभी कुछ और लोग आएंगे.

Advertisement

एमआईएएल ने बताया कि 20 यात्रियों का पहला समूह साउथ अफ्रीकन एयरवेज की उड़ान संख्या एसए 284 से लाइबेरिया से सुबह पांच बजे मुंबई पहुंचा. स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों की निगरानी में उनकी जांच करने के बाद एपीएचओ ने उन्हें स्वस्थ घोषित कर दिया. इनमें से किसी में भी इबोला के लक्षण नहीं पाए गए हैं. साथ ही ऐसा भी नहीं पाया गया है कि कोई इस बीमारी से पीड़ि‍त किसी व्यक्ति के संपर्क में आया था. यात्रि‍यों के विमान से उतरने के बाद एपीएचओ की टीमों ने विमान को भी रोगाणुओं से मुक्त किया.

लाइबेरिया से 46 भारतीय यात्रियों का एक अन्य समूह इथियोपिया एयरलाइन की उड़ान ईटी 610 से मुंबई पहुंचा. इन यात्रियों को भी सभी जरूरी जांच के बाद स्वस्थ घोषित कर दिया गया. एमआईएएल अधिकारियों ने बताया कि नाइजीरिया से आए 19 अन्य यात्रियों की भी एपीएचओ टीम ने जांच की और उन्हें भी स्वस्थ घोषित किया गया.

Advertisement
Advertisement