रांची शहर के एक लॉज में 9 जिंदा बम मिले हैं. झारखंड पुलिस ने NIA की टीम के साथ मिलकर छापेमारी, जिसमें ये बम बरामद किए गए हैं. इसके तार सीधे-सीधे मोदी की रैली में हुए धमाकों और बोधगया ब्लास्ट से जुड़ रहे हैं. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. हालांकि एक युवक को पकड़ा गया है.
झारखंड पुलिस के डीजीपी राजीव कुमार ने बताया कि इरम लॉज से 9 जिंदा बम बरामद किए गए हैं. बम और अन्य सामान कमरा नंबर 8 और 9 से मिले हैं. इन कमरों में कमीशन के पेपर की तैयारी कर रहे कुछ छात्र रह रहे थे. पुलिस के अनुसार, अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. जांच-पड़ताल के बाद ही इससे ज्यादा कुछ कहा जा सकेगा.
पुलिस ने छापेमारी के दौरान इस लॉज से 19 डेटोनेटर, 12 टाइमर और जिलेटिन की कई छड़ें भी बरामद की गई हैं. ये सब सामान बम बनाने के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है.
पटना में नरेंद्र मोदी की रैली में सीरियल ब्लास्ट हुए थे. इसके बाद पकड़े गए संदिग्ध से मिली जानकारी के आधार पर झारखंड पुलिस और एनआईए की टीम मिलकर झारखंड में कई जगहों पर छापेमारी कर रही थीं. पुलिस को सोमवार को तब बड़ी सफलता मिली, जब रांची के इस लॉज से जिंदा बम मिले. बताया जा रहा है कि मोदी की रैली और बोधगया में ब्लास्ट के लिए इसी तरह के बम इस्तेमाल किए गए थे.