गुजरात में शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई और 5 घायल हो गए. यह हादसा अंबाजी त्रिसूलिया घाट के पास हुआ. जिस वाहन में ये लोग सवार थे, उसके ब्रेक फेल होने से यह गंभीर हादसा हुआ. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. यह एक ट्रैवलर गाड़ी थी. फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि ये लोग कहां से आ रहे थे और कहां जा रहे थे. हादसा होने के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.
इससे पहले बुधवार को गुजरात के नवसारी जिले में एक गाड़ी के टेंपो से टकराने के कारण पांच लोगों की मौत हो गई थी. जिस गाड़ी में ये लोग सवार थे, वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर को पार कर टेंपो से जा टकराई और भीषण हादसे का शिकार हो गई. ये लोग सूरत जा रहे थे.
कार में सवार लोगों की उम्र 20 वर्ष के आसपास थी. सभी की मौके पर ही मौत हो गई. गाड़ियों से शवों को बाहर निकालने में भी खासी मशक्कत करनी पड़ी.वहीं 21 मई को भी गुजरात के वडोदरा में गंभीर सड़क हादसा हुआ था, जिसमें 8 लोगों की जान चली गई थी और 9 लोग घायल हो गए थे. यह हादसा वडोदरा के गंभीरा ब्रिज के पास हुआ. पुलिस के मुताबिक यह हादसा पिक- अप वैन और टैंकर की टक्कर के कारण हुआ.Gujarat: 9 people dead, 5 injured after brakes of the vehicle they were travelling in failed, near Ambaji's Trisulia Ghat, today. pic.twitter.com/IozHvHVsR3
— ANI (@ANI) June 7, 2019