जिले से 15 किलोमीटर दूर राठ थानान्तर्गत महुआ गांव के निकट रविवार देर रात एक प्राइवेट बस के खड्डे मे गिर जाने से नौ लोगों की मृत्यु हो गयी, जबकि 50 अन्य घायल हुए.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बांदा से चित्रकूट जा रही प्राइवेट बस का स्टेरिंग फेल हो जाने से बस खड्डे में जा गिरी, जिससे छह लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी, जबकि तीन अन्य की अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हुई.
घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. घटना की जानकारी लगते ही वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये.