अलीगढ़ जिला कारागार में एक कैदी से मोबाइल जब्त किये जाने के बाद हुई हिंसा में नौ लोग जख्मी हो गये, जिसमें जेल के सात स्टाफ सदस्य भी शामिल हैं. कैदियों के हमले में उप जेलर आर.पी. चौधरी भी जख्मी हो गये.
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शैलेंद्र सिंह ने बताया कि जेल अधिकारियों ने सजा काट रहे एक कैदी से मोबाइल फोन जब्त किया, जिसके बाद यह घटनाक्रम हुआ. अधिकारियों ने कहा कि इससे नाराज होकर कुछ कैदियों के एक समूह ने अन्य कैदियों को भड़काया और जेल परिसर में एक ढांचे को गिरा दिया.
उन्होंने जेल स्टाफ पर हमले के लिए मलबे का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को काबू में किया. नगर पुलिस अधीक्षक मानसिंह चौहान ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में हैं.