scorecardresearch
 

तमिलनाडु में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 9 की मौत

तमिलनाडु में तंजावुर जिले में कुंभकोणम के पास स्थित धनलक्ष्मी पटाखा फैक्ट्री में शुक्रवार को विस्फोट होने से नौ लोग मारे गए और चार अन्य घायल हो गए. मारे गए लोगों में छह पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं.

Advertisement
X

तमिलनाडु में तंजावुर जिले में कुंभकोणम के पास स्थित धनलक्ष्मी पटाखा फैक्ट्री में शुक्रवार को विस्फोट होने से नौ लोग मारे गए और चार अन्य घायल हो गए. मारे गए लोगों में छह पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं.

Advertisement

तंजावुर के कलेक्टर एन. सुब्बैयन ने बताया, 'दुर्घटना दोपहर बाद 2:30 बजे के आसपास घटी. पांच लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई और चार ने अस्पताल के रास्ते में दम तोड़ दिया. घायल हुए चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है.'

उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना पटाखा फैक्ट्री धनलक्ष्मी फायर वर्क्‍स में घटी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जाएगा. सुब्बैयन के मुताबिक, दुर्घटना के तुरंत बाद ही आग लग गई.

यहां करीब 510 किलोमीटर दूर राज्य के विरुधनगर जिले में स्थित शिवकाशी देश में सबसे पुराना और सबसे बड़ा पटाखा निर्माण केंद्र है. देश का करीब 90 प्रतिशत पटाखा यहीं बनता है. इसके अलावा 80 प्रतिशत माचिस भी यहीं बनती है.

इस उद्योग के लिए कम वर्षा और शुष्क मौसम अनुकूल है. शिवकाशी में इस उद्योग का वार्षिक कारोबार 2000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का है. राज्य के अन्य इलाकों में पटाखे की छोटीमोटी इकाइयां हैं.

Advertisement

उद्योग के सूत्रों के मुताबिक पिछले 13 वर्षो के दौरान पटाखा फैक्ट्रियों में आग लगने से करीब 250 लोगों की जानें जा चुकी हैं. शिवकाशी के ओम शक्ति पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से पिछले वर्ष 50 लोग मारे गए थे.

Advertisement
Advertisement