बलात्कार पर सख्त कानून की मांग करते हुए आंदोलन करने वालों को रोकने के लिए आज पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. इंडिया गेट की जबरदस्त घेरेबंदी कर दी गयी है. आलम ये है कि मीडिया कर्मियों को भी नजदीक जाने की इजाजत नहीं दी जा रही.
इंडिया गेट के नजदीक भीड़ कम आए. इसके लिए मध्य दिल्ली के नौ मेट्रो स्टेशन सोमवार को बंद रहेंगे. सोमवार को प्रगति मैदान, मंडी हाउस, पटेल चौक, केन्द्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, खान मार्केट, रेस कोर्स, राजीव चौक और बाराखंभा मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे. इन स्टेशनों को दिल्ली पुलिस के निर्देश के बाद बंद रखा गया है.
डीएमआरसी अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस से अगला आदेश मिलने तक इन स्टेशनों को बंद रखा जाएगा. हालांकि केन्द्रीय सचिवालय स्टेशन पर मेट्रो की अदला-बदली की जा सकती है.
दिल्ली के इंडिया गेट को पुलिस ने बीती रात तक खाली करा दिया. पुलिस को लोगों को वहां से हटाने में काफी मशक्कत करनी पडी. पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़कर लोगों को हटाया. कुछ प्रदर्शनकारियों को जबरन वहां से हटाया और इंडिया गेट लगभग खाली कराया. इस बीच इंडिया गेट पर मीडिया को भी निशाना बनाया गया. लोगों को खदेडने के दौरान पुलिस ने मीडिया पर भी हमला किया. इस हमले में कई चैनलों के कैमरे टूटे गए.