अंडमान व निकोबार में हो रही भारी बारिश के कारण वहां बंगाल के लगभग 800 पर्यटक फंसे हुए हैं, इनमें हावड़ा के भी तीन परिवार के नौ लोग शामिल हैं. अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में स्थिति इतनी गंभीर है कि पर्यटकों के जीवन पर संकट सा छा गया है़ ऐसे में हावड़ा के शिवपुर के रहनेवाले इस परिवार के अन्य परिजनों की स्थिति काफी खराब है.
हावड़ा के शिवपुर में रहनेवाले मिहिर जाना, सुलता जाना, अनिका जाना, देवब्रत जाना, सुमित्रा जाना, कौशिक गोंड, रूमा गोंड, अलोलिका गोंड व सोमेश्वर गोंड घूमने के लिए अंडमान गये हुए थे. मंगलवार को यह परिवार अंडमान निकोबार गया था और उसी दिन, वहां मौसम बहुत खराब हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार नौ दिसंबर तक मौसम में परिवर्तन के आसार नहीं दिखाई दे रही है, इनके परिजन चिंतित है और सरकार की ओर आस लगा कर बैठे हैं. बारिश के कारण सभी फ्लाईट के कैंसिल होने से परिस्थिति और भी गंभीर हो गई है़.
जानकारी मिली है कि पर्यटकों के लिये खाना, पानी और रहने की समस्या से और अधिक परेशानी का सामना करना पर रहा है़ शिवपुर के रहने वाले नौ लोग मंगलवार को अंडमान घूमने गये थे़, मौसम खराब होने से फोन पर कभी-कभी परिवार वालो से बात हो रही है़.
प्राप्त जानकारी के अनुसार नौ दिसंबर तक मौसम में परिवर्तन के आसार नहीं दिखाइ दे रही है़ इनके परिजन चिंतित है और सरकार की ओर आस लगा कर बैठे हैं. बारिश के कारण सभी फ्लाईट के कैंसिल होने से परिस्थिती और भी गंभीर हो गई है़.
नौसेना बचा रही है जान
गौरतलब है कि अंडमान-निकोबार के हैवलॉक द्वीप पर भारी बारिश और तूफान की वजह से फंसे 1400 पर्यटक फंस गए थे. भारतीय नौसेना इन सभी को बचाने के लिए अभियान चलाया है, नौसेना ने इन पर्यटकों को बचाने के लिए अपने तीन जहाज रवाना किए हैं.