मध्यप्रदेश की स्कूल शिक्षा मंत्री अर्चना चिटनीस ने कहा है कि शासकीय शालाओं में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिये प्रदेश में 90 हजार शिक्षकों की भर्ती का कार्य शीघ्र किया जायेगा.
अर्चना चिटनीस ने नरसिंहपुर में विभागीय समीक्षा बैठक में यह जानकारी देते हुए शालाओं के प्राचार्यो से कमजोर विद्यार्थियों की दक्षता बढ़ाने के साथ उनके शैक्षणिक स्तर को बेहतर बनाने के लिए बच्चों की विभिन्न श्रेणियां बनाकर उन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये.
उन्होंने गणित और अंग्रेजी की पढ़ाई के लिये अतिरिक्त कक्षा लगाये जाने और स्कूल शिक्षा परिसर को आकषर्क बनाये जाने के उद्देश्य से विद्यार्थियों की मदद से फलदार पौधे लगाये जाने के निर्देश दिये.
स्कूल मंत्री ने अतिथि शिक्षकों के मानदेय का भुगतान नियमित करने, अध्यापकों की पदोन्नति एवं अन्य समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के साथ करने के लिये कहा.
स्कूल शिक्षा मंत्री अर्चना चिटनीस ने विद्यार्थियों से कहा कि वे अन्नदाता के प्रति सम्मान रखें. इसके लिये कक्षा एक से 12 तक के पाठ्यक्रम में खेती से संबंधित जानकारियों को विभिन्न पाठ के रुप में शामिल किया जा रहा है.