अगले साल दिल्ली में चुनाव हैं, इसीलिए तेज बारिश भी मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का रास्ता नहीं रोक पाई. अवैध कॉलोनियों के मामले पर मुख्यमंत्री तेज बारिश के बीच ही केंद्रीय शहरी विकास मंत्री से मिलने पहुंची.
दिल्ली सरकार से जिन कॉलोनियों की लिस्ट केंद्र को भेजी गई थी, उनमें से 900 कॉलोनियों पर जल्दी ही बात भी बन गई. लंबे वक्त से अवैध कॉलोनियों को नियमित करने की मांग उठाई जा रही थी.
ऐसे में, इन कॉलोनियों में रह रहे करीब 40 लाख लोगों के लिए ये एक बड़ी राहत है. खास बात ये भी है कि अब जिन कॉलोनियों पर विवाद है, उन्हें भी जल्द नियमित करने की तैयारी चल रही है.
इतना ही नहीं रिसेटलमेंट कॉलोनियों को फ्री होल्ड करने के लिए भी कमलनाथ ने 31 तारीख को डीडीए की मीटिंग भी बुलाई है. ताकि जल्दी ही सभी कॉलोनियों को नियमित किया जा सके.
माना जा रहा है कि ये चुनाव से पहले की तैयारी है. सिर्फ एक घंटे की मीटिंग ने 900 कॉलोनियों की किस्मत बदल दी. अब ये कच्ची कॉलोनियां पक्की तो हो जाएंगी, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्य़ा इन कॉलोनियों तक सरकार बुनियादी सुविधाएं भी पहुंचाएगी.