scorecardresearch
 

आज से शुरू हुआ 9वां इंडिया टुडे कॉन्क्लेव

आज से इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2010 की शुरुआत हो गई. दुनिया भर की जानीमानी हस्तियां इसमें शुमार हो रही हैं. इस आयोजन में देश ही नहीं विदेशी दिग्गज भी नए दशक की महान संभावनाएं ढूंढेंगे.

Advertisement
X

Advertisement

आज से इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2010 की शुरुआत हो गई. दुनिया भर की जानीमानी हस्तियां इसमें शुमार हो रही हैं. इस आयोजन में देश ही नहीं विदेशी दिग्गज भी नए दशक की महान संभावनाएं ढूंढेंगे.

ये तैयारी है उस जलसे कि जिसमें हर फन के उस्ताद हिस्सा लेंगे. जहां अपनी दुनिया भर के हुनरमंद दिग्गज शिरकत करेंगे. इंडिया टूडे कॉन्क्लेव की शुरुआत कुछ ही देर में होनेवाली है. इसकी शुरुआत इंडिया डुडे के एडिटर इन चीफ अरुण पुरी के उद्घाटन भाषण से होगी.

दो दिन तक चलनेवाले विचार और बहस के इस मंच पर कई मुद्दे उठेंगे. आतंकवाद और सुरक्षा, विज्ञान और तकनीक, सेक्स और आध्यात्म, साथ ही इंटरनेट और मनोरंजन से जुड़े मसलों पर भी विचार रखे जाएंगे.

आज पहले दिन केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम के भाषण से कॉन्क्लेव का आगाज होगा. चिदंबरम दक्षिण एशिया में आतंकवाद के बढ़ते ख़तरे पर चर्चा करेंगे. विकास की राजनीति पर बहस करने  के लिए मौजूद होंगे केंद्रीय मंत्री कमलनाथ और दयानिधि मारन. इसमें उनका साथ देंगे भाजपा के अध्यक्ष नितिन गडकरी.

शनिवार को कॉनक्लेव में सेक्स और अध्यात्म पर होगी चर्चा. योग गुरु बाबा रामदेव इसमें भाग लेंगे. सोशल नेटवर्किंग की ताकत का भविष्य बताएंगे फेस बुक के को-फाउंडर क्रिस ह्यूज. दूसरे दिन सांसद दीपेन्द्र हुड्डा, अभिनेता रणबीर कपूर और असिन नौजवानों की बात रखेंगे. कॉनक्लेव के आख़िरी दिन हॉलीवुड के मशहूर निर्देशक जेम्स केमरून और बॉलीवुड अभिनेता आमिर ख़ान, सिनेमा के भविष्य पर अपनी बात रखेंगे.

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव पिछले कई सालों से  दुनिया की जानीमानी हस्तियों के साथ बहस का एक सिलसिला जारी रखे हुए है. कॉन्क्लेव मौजूदा हालात की दशा औऱ दिशा तय करने का एक बड़ा मंच साबित होता रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement