शिक्षक दिवस के मौके पर एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिक्षा प्रणाली में सुधार लाने की बात कर रहे थे, देशभर में गुरु की महिमा का गुणगान हो रहा था और दूसरी तरफ कुछ लोग गुरु-शिष्य के रिश्ते को कलंकित कर रहे थे. मुंबई से सटे मीरा रोड इलाके में एक स्कूल के संचालक ने अपने ही स्कूल की नाबालिग छात्रा से महीनों तक बलात्कार किया. स्कूल संचालक शिवसेना का पूर्व नेता भी है.
मीरा रोड इलाके में स्थित श्री नित्यानंद ज्ञान प्रोबोधिन स्कूल के संचालक का नाम वासुदेव नामबियार है. नामबियार के इस स्कूल में 10वीं तक के बच्चे बढ़ते हैं. नामबियार पर एक मासूम की जिंदगी से खिलवाड़ करने का आरोप है. मीरा रोड के काशिमिरा थाने की पुलिस ने वासुदेव को उसके स्कूल में 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा से रेप करने और फिर धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
पूरा मामला उस समय सामने आया जब छात्रा ने पास के ही एक अस्पताल में एक प्रिमिच्योर बच्चे को जन्म दिया. बच्चे का जन्म सातवें महीने में ही हो गया. छात्रा और उसका बच्चा दोनों ही सही सलामत हैं, लेकिन अस्पताल के प्रबंधको ने कुछ ग़डबड होने की आशंका से मामले की जानकारी काशिमीरा पुलिस थाने में कर दी. जांच पड़ताल में पता चला कि वासुदेव ने उस छात्रा के साथ बलात्कार किया था. इतना ही नहीं, वासुदेव ने उस लडकी को धमकी देकर मामले को दबा दिया था. पुलिस ने वासुदेव नामबियार को गिरफ्तार करके 11 सितंबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है.
इलाके में वासुदेव को लोग वासु भाउ के नाम से भी जानते हैं. वह शिवसेना का नेता भी रह चुका है, हालांकि अब वह पिछले कई सालों से पार्टी का सदस्य नहीं है. फिर भी इलाके में उसका दबदबा दिखाई देता है. स्कूल ही नहीं वासुदेव अपने इलाके में कई धार्मिक संस्थाओं का भी संचालन करता है. यही नहीं वो खुद को बाल ब्रह्मचारी भी कहना है. वासुदेव के समर्थक इस मामले को राजनीतिक पैंतरा बता रहे हैं.
उनका तर्क है कि अगर लड़की के माता-पिता को पता था तो क्यों नहीं पिछले 6-7 महिनों में कोई शिकायत क्यों नहीं की गई. पुलिस की मानें तो वासुदेव पर करीब 24 मामले दर्ज हैं, जिनमें गुंडागर्दी, तोड़फोड़ जैसे मामले भी शामिल हैं लेकिन उसके खिलाफ रेप का यह पहला मामला है. पुलिस ने वासुदेव और पीड़िता का डीएनए सैंपल टेस्ट के लिए भेज दिया है, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए.