scorecardresearch
 

राजा को नहीं भाया तिहाड़ का खाना, अदालत से की शिकायत

पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा तथा 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाला मामले के अन्य आरोपियों ने अदालत से तिहाड़ जेल में उन्हें परोसे जा रहे आहार के बारे में शिकायत की.

Advertisement
X
ए. राजा
ए. राजा

पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा तथा 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाला मामले के अन्य आरोपियों ने अदालत से तिहाड़ जेल में उन्हें परोसे जा रहे आहार के बारे में शिकायत की.

Advertisement

राजा ने सीबीआई के विशेष न्यायाधीश ओ. पी. सैनी से शिकायत करते हुए कहा, ‘हमें जो आहार परोसा जा रहा है, वह अच्छी गुणवत्ता वाला नहीं है.’ द्रमुक के 47 वर्षीय सांसद की शिकायत का उनके निजी सचिव आर के. चंदोलिया और पूर्व दूरसंचार सचिव सिद्धार्थ बेहुरा ने भी समर्थन किया.

मामले में सह-आरोपी और स्वान टेलीकॉम के प्रमोटर शाहिद उस्मान बलवा ने भी इसका समर्थन किया, जिसके बाद अदालत ने आदेश दिये कि आरोपियों को जेल की नियमावली के तहत खाना दिया जाये. राजा, चंदोलिया, बेहुरा और बलवा 2जी घोटाला मामले में न्यायिक हिरासत में हैं.

Advertisement
Advertisement