केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से सम्मन जारी होने के बाद प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ए राजा ने कहा कि वे सीबीआई से नहीं डरते एवं पूछताछ में सीबीआई का पूरा सहयोग करेंगे.
एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान राजा ने कहा कि मैं सीबीआई से नहीं डरता हूं. मैं वकील हूं, वकील के तौर पर कानून का पालन करूंगा. मैं कानून से नहीं भागूंगा.
राजा ने अग्रिम जमानत याचिका दायर करने संबंधी खबरों को ‘बकवास’ करार देते हुये कहा कि मैं आरोपी नहीं हूं और मेरे द्वारा अग्रिम जमानत के लिये आवेदन करने का सवाल ही नहीं है.
पूर्व मंत्री ने कहा कि वह सीबीआई को उसकी जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीबीआई जानती है कि राजा ने उन्हें पूरा सहयोग किया है. इस संबंध में कॉरपोरेट लाबिस्ट नीरा राडिया सहित अन्य को भी नोटिस भेजा गया है.