scorecardresearch
 

भव्य रात्रि भोज से अभिभूत हुए ओबामा

हिन्दी फिल्म शोले के हिट गाने ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेगे की तर्ज पर सोमवार रात यहां राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल द्वारा आयोजित भव्य रात्रिभोज से अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अभिभूत हो गये.

Advertisement
X

Advertisement

हिन्दी फिल्म शोले के हिट गाने ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेगे की तर्ज पर सोमवार रात यहां राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल द्वारा आयोजित भव्य रात्रिभोज से अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अभिभूत हो गये.

राजकीय रात्रिभोज से पूर्व राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन के लंबे चौड़े लान पर रात्रिभोज से पूर्व ओबामा और उनके प्रतिनिधिमंडल के लिये रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये गये. राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने ओबामा की इस पहली भारत यात्रा को ऐतिहासिक करार दिया.

राष्ट्रपति के भाषण के बाद ओबामा ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ अति सुसज्जित टेबल पर बैठकर रात्रिभोज की शुरूआत की. ओबामा ने भारत और अमेरिका के बीच असाधारण मैत्री भावना प्रकट करने के लिये भारतीय नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया.

ओबामा ने कहा कि वह भारत अमेरिकी संबन्धों के और प्रगाढ होने की कामना करते हैं. हमारे संबन्ध बरकरार हैं क्योंकि वे लोहे या इस्पात के नहीं बल्कि मानवीय संवेदनाओं के रेशमी धागों से बंधे हुए हैं. उन्होंने प्रतिभा और सिंह की ओर मुखातिब होकर चीयर्स कहा.

Advertisement

प्रतिभा की ओर देखते हुए ओबामा ने कुछ मजाकिया लहजे में कहा कि मैंने अपनी भारत यात्रा के दौरान एक बात पर गौर किया कि भारत इतनी प्रगति इसलिये कर रहा है क्योंकि यहां कई सशक्त महिला नेता हैं.

Advertisement
Advertisement