हिन्दी फिल्म शोले के हिट गाने ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेगे की तर्ज पर सोमवार रात यहां राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल द्वारा आयोजित भव्य रात्रिभोज से अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अभिभूत हो गये.
राजकीय रात्रिभोज से पूर्व राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन के लंबे चौड़े लान पर रात्रिभोज से पूर्व ओबामा और उनके प्रतिनिधिमंडल के लिये रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये गये. राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने ओबामा की इस पहली भारत यात्रा को ऐतिहासिक करार दिया.
राष्ट्रपति के भाषण के बाद ओबामा ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ अति सुसज्जित टेबल पर बैठकर रात्रिभोज की शुरूआत की. ओबामा ने भारत और अमेरिका के बीच असाधारण मैत्री भावना प्रकट करने के लिये भारतीय नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया.
ओबामा ने कहा कि वह भारत अमेरिकी संबन्धों के और प्रगाढ होने की कामना करते हैं. हमारे संबन्ध बरकरार हैं क्योंकि वे लोहे या इस्पात के नहीं बल्कि मानवीय संवेदनाओं के रेशमी धागों से बंधे हुए हैं. उन्होंने प्रतिभा और सिंह की ओर मुखातिब होकर चीयर्स कहा.
प्रतिभा की ओर देखते हुए ओबामा ने कुछ मजाकिया लहजे में कहा कि मैंने अपनी भारत यात्रा के दौरान एक बात पर गौर किया कि भारत इतनी प्रगति इसलिये कर रहा है क्योंकि यहां कई सशक्त महिला नेता हैं.