scorecardresearch
 

झारखंड में दर्जन भर माओवादी मारे गए: पुलिस

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में संभवत: दर्जन भर माओवादी रिपीट माओवादी मारे गए हैं जबकि इसमें छह सुरक्षाकर्मी घायल भी हुए हैं.

Advertisement
X

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में संभवत: दर्जन भर माओवादी रिपीट माओवादी मारे गए हैं जबकि इसमें छह सुरक्षाकर्मी घायल भी हुए हैं.

Advertisement

पश्चिम सिंहभूम जिले के पुलिस अधीक्षक अखिलेश झा ने कहा ‘सुरक्षा बलों ने लगभग एक दर्जन माओवादियों पर गोलियां चलाई और इस बात की पूरी संभावना है कि वे इसमें मारे गए होंगे.’ झा ने कहा कि हालांकि किसी का शव बरामद नहीं किया जा सका है. चाइबासा के पास बंदगांव के पास यह मुठभेड़ 24 घंटे तक चली.

उन्होंने कहा कि रविवार को नक्सल विरोधी अभियान में माओवादियों के शिविर नष्ट कर दिये गए और इस दौरान 20 क्लेमोर बम बरामद कर उसे नष्ट कर दिया गया. अभियान के दौरान घायल सुरक्षाकर्मियों को रांची स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस मुठभेड़ में माओवादियों की ओर से उनका स्वयंभू एरिया कमांडर ‘केपी’ और उसके कामरेड अनमोल एचं अनिमेष शामिल थे जिन्होंने 5,000 राउंड गोलियां चलाई.

Advertisement
Advertisement