भोपाल पुलिस ने शहर के विभिन्न इलाकों में चोरी की वारदात करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश कर सरगना सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसने जिले के लगभग एक दर्जन पुलिस थाना क्षेत्रों में चोरी की 103 वारदातों को अंजाम दिया है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) योगेश चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में गिरोह का सरगना सुनील उर्फ पाउच इंगले (25) तथा दो साथी लक्ष्मी नारायण उर्फ लक्ष्मी सिंह यादव (19) एवं जितेन्द्र उर्फ जीतू मीणा (25) हैं, जबकि इनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने इनके पास से लगभग 1100 ग्राम सोने के जेवर तथा लगभग साढ़े दस किलोग्राम चांदी के जेवर एवं अन्य सामान बरामद किया है.
इसके अलावा एक मारुति वैन एवं एक मारुति इको कार भी जब्त की है, जिसे ये लोग चोरी की वारदात में उपयोग करते थे. ये अक्सर सूने घर को निशाना बनाते थे और रात के समय अधिकतम आधा घंटे में चोरी की घटना को अंजाम दे दिया करते थे. सूने घर की रेकी अक्सर दिन में की जाती थी.
उन्होंने गिरोह का पर्दाफाश करने में भोपाल के बागसेवनिया पुलिस थाना स्टाफ की भूमिका की तारीफ करते हुए कहा कि गिरोह द्वारा पिछले आठ वर्षों से नकबजनी की वारदातें की जा रही थीं. इनसे चोरी के बरामद सामान में 77 अंगूठी, 22 मंगलसूत्र, 22 जोड़े कर्णफूल (टॉप्स), 15 जोड़ी झुमकी, 22 जोड़ी कान की बाली, आठ गले के हार, 14 जोड़ी चूड़ी, 28 चेन शामिल हैं.