उत्तर प्रदेश विधानसभा में सोमवार को हुए हंगामे पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि उन्हें उन मतदाताओं पर दया आती है, जिन्होंने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को ठुकरा दिया.
सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. राजनीति का अपराधीकरण रोकने में दोनों पार्टियां विफल रही हैं.
उन्होंने कहा, 'हमने चुनाव में कांग्रेस को एक मौका देने की अपील की थी और मौका दिया गया होता तो हम राजनीति के अपराधीकरण पर काबू पा लेते. अगर उत्तर प्रदेश के लोग चाहते हैं कि कांग्रेस को छोड़कर दूसरे दल शासन चलाएं तो हम क्या कर सकते हैं?'
याद रहे कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा था, जबकि सपा पूर्ण बहुमत हासिल कर सत्ता पर काबिज हुई है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा में हुए हंगामे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य बलबीर पुंज ने बसपा पर सदन का शिष्टाचार भंग करने का आरोप लगाया. उन्होंने स्वीकार किया कि उत्तर प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था की हालत बदतर हो गई है.
पुंज ने कहा, 'यह उत्तर प्रदेश की बदसूरत सच्चाई है. युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को इसे एक चेतावनी के रूप में लेना चाहिए.'