मिस्र में राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शनों के कारण स्वदेश रवाना होने के लिए काहिरा हवाई अड्डे पर पहुंचे भारतीय नागरिक उड़ानें रद्द होने अथवा विलंबित होने से वहां फंस गए हैं.
राजधानी काहिरा में कर्फ्यू लगे होने के कारण भारतीय नागरिक हवाई अड्डा से बाहर भी नहीं निकल पा रहे हैं.
मिस्र में वर्दीधारी सैनिक मुबारक की 30 वर्ष पुरानी सत्ता के खिलाफ जारी प्रदर्शनों को कुचलने की कोशिश में लगे हैं लेकिन इस बीच चारों ओर अराजकता का माहौल है. हथियारबंद समूहों हजारों कैदियों को जेल से रिहा होने में मदद की.
इसके अलावा लुटेरों ने बैंक, मॉल और गहनों की दुकानों में जमकर लूटपाट की. देश में पिछले छह दिन से जारी विरोध प्रदर्शनों में अभी तक कम से कम डेढ़ सौ लोग मारे जा चुके हैं.
अफरातफरी के माहौल तथा उड़ाने रद्द होने के बीच सैकड़ों भारतीय पर्यटक और व्यापारी काहिरा हवाई अड्डे पर फंसे हुए हैं. वे वहां इस इंतजार में हैं कि भारत सरकार उन्हें वहां से निकालेगी.
हवाई अड्डे पर अपने परिवार के साथ फंसे विनीत अहूजा ने कहा, ‘फिलहाल यहां पूरी तरह से अफरातफरी का माहौल है. टर्मिनल के बाहर हजारों लोग फंसे हुए हैं लेकिन उनके खाने का कोई इंतजाम नहीं है. हम इसके लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते.’{mospagebreak}
विदेश मंत्रालय ने कल यात्रा परामर्श जारी किया था और भारतीयों से उस देश की गैर जरूरी यात्रा करने से बचने के लिए कहा था. काहिरा स्थित भारतीय दूतावास भारतीय समुदाय के सदस्यों के संपर्क में है और वे सुरक्षित हैं. मिस्र में करीब 3600 भारतवंशी हैं जिनमें से करीब 2200 लोग काहिरा में रहते हैं.
इस बीच, एयर इंडिया के सूत्रों ने कहा कि मिस्र में फंसे हुए भारतीय यात्रियों को वापस लाने के लिए मुंबई-काहिरा-मुंबई मार्ग पर रवाना होने के लिए एयर इंडिया का बोइंग-747 विमान तैयार खड़ा है. सूत्रों ने कहा कि काहिरा से कब कर्फ्यू हटेगा इसपर इसकी उड़ान निर्भर करेगी.
सूत्रों ने बताया कि विशेष बोइंग 747-800 जंबो एयर इंडिया विमान आज काहिरा से मुंबई के लिए रवाना हुआ और यात्रियों के साथ कल सुबह तक देश पहुंच जाएगा.