scorecardresearch
 

2 विशेष विमानों से भारत लाए जा रहे हैं मिस्र में फंसे भारतीय

बगावत का दंश झेल रहे मिस्र से भारतीय नागरिकों को स्‍वदेश लाने का काम शुरू हो गया है. एयर इंडिया की फ्लाइट से काहिरा से 300 भारतीयों को मुंबई लाया जा रहा है.

Advertisement
X

बगावत का दंश झेल रहे मिस्र से भारतीय नागरिकों को स्‍वदेश लाने का काम शुरू हो गया है. एयर इंडिया की फ्लाइट से काहिरा से 300 भारतीयों को मुंबई लाया जा रहा है.

Advertisement

ये फ्लाइट मुंबई के लिए रवाना हो चुकी है. विदेश मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मिस्र में करीब साढ़े तीन हजार भारतीय रहते हैं. इनमें ज्यादातर टूरिज्म कारोबार से जुड़े लोग और दूसरे कारोबार करने वाले हैं. इन सभी को दो ग्रुप में भारत लाया जा रहा है. आंदोलन के चलते काहिरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सैकड़ों यात्री फंसे हुए हैं.

दूसरी ओर मिस्र में राष्ट्रपति होस्नी मुबारक के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी है. काहिरा में हजारों प्रदर्शनकारियों ने कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए आंदोलन में मारे गए लोगों के लिए तहरीर चौक पर प्रार्थना की और उसके बाद राष्ट्रपति मुबारक के इस्तीफे की मांग करते हुए मार्च निकाला.

पिछले एक हफ्ते से जारी सरकार विरोधी प्रदर्शनों में अब तक मरने वालों की तादाद बढ़कर 74 हो गई है. इस बीच विपक्षी नेता अल बरदेई भी प्रदर्शनकारियों का साथ देने के लिए सड़कों पर उतर आये.

Advertisement

{mospagebreak}इधर, काहिरा पर लड़ाकू जेट विमान काफी नीचे मंडराते रहे. ऐसा करने के पीछे सेना का मकसद ये दिखाना भी रहा कि अभी भी शहर पर उसका नियंत्रण बना हुआ है. सड़कों पर टैंक के साथ सेना भी तैनात है. हालांकि इसके बावजूद शहर में कानून-व्यवस्था के हालात इतने खराब हैं कि खुलेआम लूट-खसोट मची हुई है. कई जगह जेलों पर हमले हुए हैं और हजारों कैदी जेल से फरार हो चुके हैं.

Advertisement
Advertisement