संप्रग सरकार पर हमला बोलते हुए जयललिता के नेतृत्व वाले अन्नाद्रमुक ने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में पूर्व संचार मंत्री ए राजा के आरोपों के आलोक में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी और गृह मंत्री पी चिदंबरम से स्पष्टीकरण मांगा है.
पार्टी महासचिव जयललिता की अध्यक्षता में अन्नाद्रमुक कार्यकारी परिषद की बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें कहा गया है कि राजा द्वारा आरोप लगाए जाने के कई दिन बाद भी प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने कोई जवाब नहीं दिया है.
इसमें कहा गया है कि ‘कांग्रेस अध्यक्ष और सोनिया गांधी ने इस मुद्दे पर अब तक अपनी राय नहीं दी है.’ प्रस्ताव में कहा गया है कि लोगों को इस मामले में सचाई जानने का अधिकार है. इस मामले में उन्हें तुरंत राजा के आरोपों को जवाब देना चाहिए.
उल्लेखनीय है कि इसी हफ्ते राजा ने अदालत में अपनी दलीलें पेश करते हुए प्रधानमंत्री और तत्कालीन वित्त मंत्री चिदम्बरम का नाम लिया था और कहा था कि स्पेक्ट्रम लाइसेंसधारकों द्वारा इक्विटी की बिक्री के मुद्दे पर उनसे विचार विमर्श किया गया था.