तमिलनाडु की सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक पर राज्य विधानसभा में लोकतंत्र का गला घोंटने का आरोप लगाते हुए द्रमुक प्रमुख एम करूणानिधि ने कहा कि उनकी पार्टी को समाप्त करने में कोई भी व्यक्ति सक्षम नहीं होगा क्योंकि इसने अतीत में कई चुनौतियों का सामना किया है.
करूणानिधि ने एक विवाह समारोह में कहा, ‘द्रमुक ने आपातकाल के दौरान जिस हालात का सामना किया, उससे ज्यादा और क्या चुनौती हो सकती है. यहां तक कि दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भी उनकी पार्टी को खत्म नहीं कर पाईं. इंदिरा ने यहां एक जनसभा में खुद ही ज्यादतियों के लिए अफसोस जताया था.’
उन्होंने द्रमुक संस्थापक सीएन अन्नादुरई की बातों को याद करते हुए कहा कि विधानसभा में आज लोकतंत्र की तलाश की जानी चाहिए.
गौरतलब है कि अन्नादुरई ने कहा था कि राज्य विधानसभा में लोकतंत्र पुष्पित पल्लवित हो रहा है.