प्रसार भारती के कर्मचारियों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल को देखते हुए आकाशवाणी और दूरदर्शन से संबद्ध संस्था नेशनल फेडरेशन ऑफ आकाशवाणी एंड दूरदर्शन (एनएफएडीई) के कर्मचारियों ने 48 घंटे तक काम का बहिष्कार करने का निर्णय किया है. यह हड़ताल विभिन्न मांगों के अलावा प्रसार भारती कानून को निरस्त करने के लिए की जा रही है.
एनएफएडीए के सूत्रों ने बताया कि 200 से ज्यादा कर्मचारी खासकर कार्यक्रम, तकनीक और इंजीनियरिंग विभागों से संबंधित कर्मचारियों ने सुबह नौ बजे से ही काम के बहिष्कार पर हैं.
सूत्रों ने बताया कि तमिलनाडु में ‘पोढ़िगी’ सहित दूरदर्शन के क्षेत्रीय चैनल और चेन्नई ए, चेन्नई बी, एफएम और व्यावसायिक चैनलों सहित आकाशवणी के सभी चैनल आज सुबह से काम नहीं कर रहे.
आकाशवाणी के कुल 336 प्रसारण केंद्र हैं जो कि देश के 99 फीसदी लोगों तक पहुंच रखते हैं. दूरदर्शन के देश भर में 60 निर्माण केन्द्र और 1,404 ट्रांसमिटर हैं. दूरदर्शन देश 94 फीसदी आबादी तक अपनी पहुंच रखता है. एनएफएडीई के तले 21 सेवा संगठन है जिसमे आकाशवाणी और दूरदर्शन के करीब 40,000 कर्मचारी भी शामिल हैं.