एएमआरआई अस्पताल में हुए अग्निकांड में रविवार को बचाए गए दो मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 93 हो गई.
अस्पताल के साल्ट लेक स्थित केंद्र पर एक डाक्टर ने कहा, 'बाबूलाल भट्टाचार्य की रविवार सुबह मौत हो गई. उनकी मौत हृदयाघात से हुई न कि आग की वजह से दम घुटने से.' भट्टाचार्य को पहले हृदय सम्बंधी बीमारी की वजह से अस्पताल की ढकुरिया शाखा में भर्ती कराया गया था लेकिन शुक्रवार को अग्निकांड के बाद उन्हें इसी अस्पताल के साल्ट लेक स्थित केंद्र में भेज दिया गया जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को शहर के एएमआरआई अस्पताल में हुए अग्निकांड में 91 लोगों की मौत हो गई. बेसमेंट में लगी आग तुरंत ही अन्य मंजिलों तक फैल गई जिसकी चपेट में सैकड़ों लोग आ गए.
शुक्रवार तड़के 3.30 बजे जब मरीज सो रहे थे, तभी अस्पताल में अचानक आग लग गई. अधिकांश नर्स, चिकित्सक तथा अन्य कर्मचारी भाग निकले. इस दौरान कई गम्भीर मरीजों की दम घुटने से अस्पताल के बिस्तर पर ही मौत हो गई.