अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री दोरजी खांडू का लापता हेलिकॉप्टर मिल गया है. मुख्यमंत्री दोरजी सुरक्षित हैं. चॉपर सुबह 9.55 मिनट पर तवांग से इटानगर के लिए उड़ान भरने के बाद लापता हो गया था.
हेलीकॉप्टर को इटानगर पहुंचना था. प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीएम दोरजी का चॉपर भूटान में मिलने की खबर है. मुख्यमंत्री हेलिकॉप्टर पवन हंस में सवार थे.
जब हेलीकॉप्टर के लापता होने की खबर आयी थी तो गृह मंत्रालय ने इस मामले में आपात बैठक बुलाई. इस बैठक के बाद गृह सचिव जी के पिल्लई ने बताया कि बचाव दल को ईटानगर भेज दिया गया है.