scorecardresearch
 

AP SSC results: देखें परीक्षा परिणाम

आंध्र प्रदेश इंटरमीडिएट एजुकेशन बोर्ड ने SSC के नतीजे घोषित कर दिए हैं.

Advertisement
X

आंध्र प्रदेश इंटरमीडिएट एजुकेशन बोर्ड ने SSC के नतीजे घोषित कर दिए हैं. परीक्षा परिणाम निम्‍नलिखित वेबसाइटों पर देखे जा सकते हैं.

Advertisement

http://examresults.aponline.gov.in
http://results.aponline.gov.in
http://results2.ap.nic.in
http://results1.ap.nic.in
http://www.cgg.gov.in/inter2
http://203.199.181.53/inter2
http://203.199.178.17/inter2
http://202.65.158.39/inter2

http://202.63.107.66/inter2
www.ap.bsnl.co.in

हालांकि छात्रों और उनके परिजनों को बुधवार को ही परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने की उम्‍मीद थी और वो उसका इंतजार कर रहे थे लेकिन बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि परिणाम आने में एक दिन की देरी होगी और यह गुरुवार को घोषित किए जाएंगे.

गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश SSC Board ने पहली बार ग्रेडिंग प्रणाली को अपनाते हुए परीक्षा परिणाम घोषित किए हैं जैसा कि सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड द्वारा किया जाता है. नए ग्रेडिंग सिस्‍टम के अनुसार छात्रों को नंबर की जगह केवल ग्रेड दिए गए हैं.

Advertisement
Advertisement