scorecardresearch
 

बिहार में छापेमारी करने गए ASI को गोली मारी

बिहार के दरभंगा जिले के लहेरियासराय थाने में पदस्थ सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) को उस समय गोली मार दी गई जब वह एक संदिग्ध की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने गए थे.

Advertisement
X

बिहार के दरभंगा जिले के लहेरियासराय थाने में पदस्थ सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) को उस समय गोली मार दी गई जब वह एक संदिग्ध की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने गए थे.

Advertisement

गोली लगने से एएसआई गम्भीर रूप से घायल हो गए. दरभंगा की पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक ने गुरुवार को बताया कि सुबह एएसआई संतोष कुमार अललपटी इलाके में छापेमारी कर रहे थे कि इसी दौरान उनको गोली मार दी गई और हमलावर फरार हो गए.

उन्होंने बताया कि कुमार को घायल अवस्था में दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उनकी स्थिति गम्भीर बनी हुई है. बताया गया है कि एएसआई को तीन गोलियां लगीं. इस मामले की प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 

Advertisement
Advertisement