राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल का विमान शुक्रवार को हवाई यातायात नियंत्रण कक्ष (एटीसी) के राडार से तीन मिनट से अधिक समय तक ओझल रहा जिसमें वह कोलकाता से एजल जा रही थीं.
हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि यहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सुबह 10 बजकर 56 मिनट पर विमान के उड़ान भरने के बाद ‘एरिया वेस्टर्न राडार’ के मॉनिटर पर तीन मिनट से अधिक समय तक कुछ नजर नहीं आया.
सूत्रों ने बताया कि एटीसी हालांकि रेडियो संकेतों के जरिए विमान के चालक दल के सदस्यों के संपर्क में रहा. मॉनिटर पर विमान उस समय दिखा जब ‘एरिया ईस्टर्न राडार’ को चालू किया गया. शहर की अपनी तीन दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद प्रतिभा पाटिल आज एजल पहुंचीं.