राजस्थान एटीएस ने अजमेर ब्लास्ट मामले में चार्जशीट फ़ाइल की है. इसमें आरएसएस नेता इन्द्रेश को आरोपी बताया गया है. एटीएस के मुताबिक धमाके की ये साज़िश जयपुर के एक गेस्ट हाउस में रची गई थी.
11 अक्तूबर 2007 को ये ब्लास्ट ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ की दरगाह में हुआ था. इसके अगले ही दिन एक और बम मिला था. अब एटीएस ने अपनी चार्जशीट में आरएसएस नेता का नाम लिया है. चार्जशीट के सुनील जोशी और प्रज्ञा सिंह समेत साज़िश के आरोपियों को इंद्रेश ने संबोधित किया था. इंद्रेश ने उन्हें किसी धार्मिक संगठन से जुड़कर काम करने को कहा था.
इंद्रेश पर शिकंजे से आजतक की खबर पर मुहर लग गयी है. हमने अपने एक स्टिंग ऑपरेशन में खुलासा किया था कि अजमेर ब्लास्ट में संघ के नेता इंद्रेश शामिल हो सकते हैं. इस खबर से गुस्साए आरएसएस कार्यकर्ताओं ने इसी साल 16 जुलाई को टीवी टुडे के दफ्तर में तोड़फोड़ की थी.