scorecardresearch
 

अमीरों को भ्रष्टाचार करने से रोक सकता है यूआईडी

एक नई किताब में कहा गया है कि विशिष्ट पहचान योजना का इस्तेमाल गरीबों को लूट से बचाने और अमीरों को भ्रष्टाचार से रोकने के लिये प्रभावी तरीके से किया जा सकता है.

Advertisement
X

एक नई किताब में कहा गया है कि विशिष्ट पहचान योजना का इस्तेमाल गरीबों को लूट से बचाने और अमीरों को भ्रष्टाचार से रोकने के लिये प्रभावी तरीके से किया जा सकता है.

Advertisement

योजना को प्रभावी बनाने की जरूरत
पत्रकार और विश्लेषक शंकर अय्यर ने अपनी किताब ‘एक्सीडेंटल इंडिया: ए हिस्ट्री ऑफ द नेशन्स पासेज थ्रू क्राइसिस एंड चेंज’ में लिखा, ‘गरीबों को लूट से बचाने और अमीरों को भ्रष्टाचार से रोकने के लिये एक तरीका विशिष्ट पहचान योजना को प्रभावी तरीके से अमल में लाना है.’

नेशनल डाटाबेस बनाना मुमकिन
शंकर अय्यर ने कहा, ‘हालांकि पहचान विकसित करने का यह एक बेहतरीन तरीका है, फिर भी यह साधारण नंबर आधारित पंजीकरण और बायोमेट्रिक पहचान है और इससे एक राष्ट्रीय डाटाबेस बनाया जा सकता है.’ अय्यर ने कहा कि इस डेटाबेस का इस्तेमाल भविष्य के सुधार के आधार के रूप में किया जा सकता है. इसमें विपणन सेवाओं से लेकर गरीबों को नकद हस्तातंरण शामिल है.

Advertisement
Advertisement