scorecardresearch
 

आजतक ने दवा कंपनियों, डॉक्‍टरों की मिलीभगत का किया खुलासा

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ... जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
X
सूर्य ग्रहण
सूर्य ग्रहण

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ... जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
9:02 PM आजतक ने दवा कंपनियों, डॉक्‍टरों की मिलीभगत का किया खुलासा
7:22 PM मुंबई: मोनो रेल साइट पर हादसा, 2 लोगों के मौत की आशंका
6:22 PM अमरनाथ यात्रा के दौरान दिल का दौरा पड़ने से दो लोगों की मौत
5:22 PM बद्रीनाथ हाइवे पर भूस्‍खलन, राज्‍य सरकार ने अलर्ट जारी किया
4:45 PM जोधपुर कोर्ट में फिल्‍म 'डेल्‍ही बेली' की भाषा को लेकर केस दर्ज
3:40 PM मुंबई की अदालत ने धन शोधन मामले में पुणे के घोड़ा व्यापारी हसन अली और उसके सहयोगी काशीनाथ तपुरिया की जमानत याचिका खारिज की.
3:00 PM मार्च-अप्रैल 2012 में हो सकती है भारत-पाक क्रिकेट सीरीज. सीरीज में 3 टेस्ट व 5 वनडे होने की उम्मीद.
2:40 PM सोनिया को लोकपाल मुद्दे पर मुख्य चिंताओं से अवगत कराएंगे: किरण बेदी.
2:30 PM प्रभावी लोकपाल के लिए बीजेपी का अन्‍ना को आश्वासन.
1:01 PM नीरज ग्रोवर हत्‍याकांड में कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. कोर्ट ने जेरोम को 10 साल जबकि मारिया को 3 साल की सजा सुनाई है.
12:55 PM दिल्‍ली में भुवनेश्‍वर राजधानी बैक गियर में चली, बड़ा हादसा टला.
12:45 PM अन्‍ना ने बीजेपी नेताओं को लोकपाल मुद्दे पर बातचीत के लिए दिया धन्‍यवाद.
12:25 PM पश्चिम बंगाल के झारग्राम से पीसीपीए के महासचिव मनोज महतो को पुलिस ने पकड़ा.
11:27 AM लोकपाल मुद्दे पर बीजेपी नेताओं से मिलने पहुंचे अन्‍ना हजारे.
11:20 AM शिक्षण संस्थानों में ओबीसी आरक्षण के मामले में अब सोमवार को होगी सुनवाई. आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली.
10:37 AM महाराष्ट्र के औरंगाबाद में बस हादसा. बस में 43 यात्री सवार थे. इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई है जबकि 21 घायल हुए.
10:30 AM भट्टा परसौल में राहुल गांधी को यूपी प्रशासन से महापंचायत की इजाजत नहीं मिली
09:55 AM आंशिक सूर्य ग्रहण आज भारतीय समयानुसार दोपहर एक बजकर 23 मिनट पर शुरू होकर दो बजकर 53 मिनट तक रहेगा. दोपहर दो बजकर नौ मिनट पर यह चरम पर होगा. यह खगोलीय घटना करीब डेढ घंटे जारी रहेगी.
09:50 AM अमेरिकी वित्त मंत्री टिमोथी गेथनर देश के कर्ज की सीमा बढ़ाने को लेकर व्हाइट हाउस और कांग्रेस के बीच समझौता हो जाने के बाद पद छोड़ सकते हैं.
09:30 AM दक्षिणी दिल्ली से एक लाख 70 हजार रुपए और लाखों रुपए के गहनों की चोरी.
09:00 AM पश्चिम बंगाल के कृषि नगर में एक माकपा कार्यकर्ता की हत्या के मामले में एक उप प्रधान समेत आठ लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है.
08:45 AM इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन शनिवार को होगा.
08:30 AM युवराज ने कहा वो इंग्लैंड दौरे के लिए तैयार हैं.
08:20 AM इशांत शर्मा ने ब्रिजटाउन टेस्ट में अपने टेस्ट करियर का 100वां विकेट लिया. इसके साथ ही इशांत भारत की तरफ से 100 टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे सबसे युवा क्रिकेटर

Advertisement

बने.
08:15 AM भारत ने ब्रिजटाउन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन वेस्टइंडीज की पहली पारी में 190 रन पर समेट दी. भारत को पहली पारी के आधार पर 11 रनों की बढ़त मिली.
07:55 AM गांगुली ने डीआरएस के वैश्विक इस्तेमाल का स्वागत किया
07:20 AM भारत की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल के लगातार खराब प्रदर्शन का असर उनकी रैंकिंग पर भी पड़ा जिससे वह ताजा रैंकिंग में चौथे स्थान से खिसककर छठे नंबर पर पहुंच गयी.
07:00 AM आज लगने वाला है 180 साल बाद सबसे खतरनाक ग्रहण. दोपहर 1:25 से 2:55 तक रहेगा ग्रहण.

Advertisement
Advertisement