देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ... जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
09:57 PM: वित्त मंत्रालय ने लगाई नई सरकारी गाडि़यों की खरीद पर रोक.
07:53 PM: कालका मेल दुर्घटना: मरम्मत का काम जारी, क्षतिग्रस्त बोगियों को ट्रैक से हटाया गया.
07:04 PM: सूत्रों के अनुसार कलमाडी पर दिग्विजय सिंह के बयान से कांग्रेस हैरान, मांगी जा सकती है सफाई.
06:20 PM: एनडी तिवारी पितृत्व केस में हाईकोर्ट ने ब्लड सैंपल नहीं देने पर तिवारी को हलफनामा देने का निर्देश दिया.
06:04 PM: मुख्य चुनाव आयुक्त कुरैशी ने सभी राजनीतिक पार्टियों से अपील की कि वो अपराधियों को चुनाव में टिकट ना दें जिसपर सभी राजनीतिक पार्टियों ने इनकार कर दिया है.
05:36 PM: पैंट्री कार में खराबी के कारण जमशेदपुर में रुकी भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस.
04:27 PM: कपिल सिब्बल और अनिल अंबानी को सुप्रीम कोर्ट से राहत, याचिका खारिज.
04:16 PM: मुंबई में पत्रकार जेडे की हत्या मामले में मकोका अदालत ने आठों आरोपियों को 18 जुलाई तक पुलिस रिमांड में भेज दिया है.
03:40 PM:बॉलीवुड स्टॉर आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव के खिलाफ कोरियोग्रॉफर फराह खान ने धामिर्क भावनाएं भड़काने का आरोप लगाते हुए याचिका दायर कराई है.
03:20 PM:ग्रेटर नोएडा के सीपी बोले, किसानों को जमीन वापस मिलेगी.
02:40 PM: कल शाम होगी कैबिनेट में फेरबदल, 10 मंत्री ले सकते हैं शपथ.
12:25 PM: ग्रेटर नोएडा जमीन अधिग्रहण मामलाः पतवाड़ी जमीन मामले पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई टली
11:40 AM: मंत्रिमंडल में संभावित फेरबदल से पहले सोनिया गांधी ने मनमोहन सिंह से मुलाकात की.
11:35 AM: इस्लामाबाद के समीप राजनैतिक पार्टी की रैली में धमाका हुआ. इसमें 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 19 लोग घायल हुए. उत्तरी पाकिस्तान में भी हुआ धमाका हुआ है. इसके अलावा आर्मी डिपो में कई धमाके सुने गए हैं.
10:58 AM:सुप्रीम ने भुल्लर की दया याचिका पर केंद्र सरकार को नोटिस भेजा. बिट्टा पर हमले का दोषी है भुल्लर.
10:45 AM: प्रधानमंत्री ने मुकुल रॉय को निर्देश दिया कि वो गुवाहाटी एक्सप्रेस के दुर्घटनास्थल रंगिया दौरा करें
10:28 AM: कालका मेल दुर्घटनाः सेना भी बचाव काम में जुटी.
10:13 AM: कालका मेल दुर्घटनाः अभी 4-5 बोगियां और हटाई जानी बाकी.
10:10 AM: कालका मेल हादसे में 300 से ज्यादा घायल.
10:00 AM:वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच फंडों और छोटे निवेशकों की बिकवाली से बांबे स्टाक एक्सचेंज का सेंसेक्स करीब 90 अंक कमजोर होकर खुला.
09:55 AM:हादसे का शिकार हुई कालका मेल में महफू़ज़ रहे 167 यात्रियों को लेकर एक विशेष रेलगाड़ी आज दिल्ली पहुंच गई.
09:15 AM:उत्तर प्रदेश ट्रेन हादसाः मृतकों की संख्या 63 हुई, बचाव कार्य जारी.
08:30 AM:भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट के ड्रा होने के साथ भले ही श्रृंखला 2-0 से जीतने का मौका गंवा दिया हो लेकिन उन्होंने कहा कि वह इस नतीजे से निराश नहीं हैं.
08:00 AM: वेस्टइंडीज तीसरे और अंतिम टेस्ट में भारत को बराबरी पर रोकने में सफल रहा लेकिन इसके बावजूद महेंद्र सिंह धोनी की टीम 1-0 से श्रृंखला जीतकर इतिहास रचने में सफल रही.
07:25 AM: गांधी परिवार ब्रांड के महिमा मंडन पर बहाए जा रहे हैं करोड़ों रुपयेः लाल कृष्ण आडवाणी.