देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ... जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन..
10.36PM: अमेरिका में सोनिया गांधी का ऑपरेशन सफल रहा: पीटीआई
10.06PM: कलमाडी के संसद में भाग लेने पर हाईकोर्ट कल सुना सकता है फैसला.
09.03PM: सीबीआई के 20 अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप.
08.10PM: गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने मुंबई धमाकों में खुफिया चूक स्वीकारी.
07.13PM: बीडीए के नियमों का उल्लंघन मामले में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर. बिना मंजूरी बिल्डिंग बनाने का मामला है.
06.21PM: मुंबई: मालवाहक जहाज एमवी रॉक डूबा, 30 लोगों को बचाया गया.
06.03PM: कैग रिपोर्ट के मद्देनजर शीला दीक्षित ने बुलाई आपात बैठक.
05.18PM: लोकपाल बिल की प्रतियां जलाने पर केंद्र सरकार ने हज़ारे पक्ष की आलोचना की.
04.31PM: कर्नाटक में सदानंद गौड़ा ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ
04.24PM: कर्नाटक: मुख्यमंत्री पद की शपथ-ग्रहण के लिए पहुंचे सदानंद गौड़ा.
04.14PM: अरविंद केजरीवाल ने कहा, केंद्र राज्यों में लोकायुक्त बनाए.
03.44PM: स्पीक ऐशिया मामले में मुंबई से 5 लोग हुए गिरफ्तार.
03.17PM: मद्रास हाईकोर्ट ने खारिज की गृहमंत्री पी चिदंबरम की याचिका.
03.10PM: सोनिया गांधी इलाज के लिए गई हैं अमेरिका, अभी नहीं हुआ ऑपरेशन.
01.22PM: लोकसभा में पेश हुआ लोकपाल बिल. सुषमा स्वराज ने कहा, पीएम बिल में शामिल हों. वहीं अन्ना हजारे एवं उनके समर्थकों ने लोकपाल बिल की प्रतियां जलाकर इसका विरोध किया.
01.10PM: सोनिया गांधी का विदेश में हुआ सफल ऑपरेशन.
01.05PM: महंगाई पर बहस के बाद वोटिंग, विपक्ष में पड़े 320 वोट.
12.55PM: सरकार के जवाब पर यशवंत सिन्हा ने कहा, वित्तमंत्री का जवाब निराशाजनक, सदन को भरोसे में नहीं लिया गया.
12.11PM: महंगाई पर बहस के बाद सरकार का जवाब, महंगाई पर हम गंभीर है, देश को संदेश जाना चाहिए.
लोकसभा में महंगाई के मुद्दे पर बहस फिक्स!
11.58AM: बालकृष्ण ने पासपोर्ट जमा करने के लिए सीबीआई से और समय मांगा. आचार्य बालकृष्ण ने सीबीआई को पत्र लिखकर बताया है कि वो 5 अगस्त को दोबारा सीबीआई के सामने पेश होंगे.
11.28AM: शेट्टार से मिलने पहुंचे कर्नाटक के होनेवाले मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा, कहा पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं.
फोटो: महंगाई से जनता परेशान, संसद में बहस
11.28AM: राज्यसभा में प्रधानमंत्री ने कहा, चीन द्वारा ब्रह्मपुत्र पर बांध बनाने को लेकर भारत गंभीर.
11.09AM: कॉमनवेल्थ गेम्स पर सीएजी की रिपोर्ट के मद्देनजर शीला दीक्षित ने की आपात बैठक.
10.40AM: कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर.
10.15AM: गुड़गांव में रेप के आरोप में पीजी संचालक गिरफ्तार, मैनेजर ने लगाया आरोप.
09.45AM: जम्मू के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर के डिविजनल कमांडर हबीब गुज्जर को घेरा.
09.40AM: मुंबई तट से 20 नॉटिकल माइल दूर अरब सागर में 30 लोगों समेत डूब रहा है मालवाहक जहाज. इंडोनेशिया से गुजरात जा रहा था जहाज.
09.32AM: नोएडा जमीन अधिग्रहण मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग करने वाले वकील को मिली जान से मारने की धमकी.
09.10AM: अन्ना की टीम देशभर में सरकारी लोकपाल बिल की प्रतियां जलाएगी.
08.50AM: तमिलनाडु में जमीन हड़पने के केस में डीएमके के दो नेता गिरफ्तार. पूर्व मंत्री और इरोड के मेयर को गिरफ्तार किया गया.
08.40AM: तीसरे टेस्ट में जहीर खान का खेलना तय, श्रीसंत हो सकते हैं बाहर.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in पर.